थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में थाना पचोखरा पुलिस टीम द्वारा वाँछित/वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 02 टीमों का गठन किया गया था । उक्त टीमों द्वारा मा0 न्यायालय से निर्गत एन.बी.डब्लू. व 83 सीआरपीसी की कार्यवाही का तामीला कर 01 वारण्टी अभियुक्त ग्रीश को सम्बन्धित केस न0 743/12 धारा 406/420/323/504/506 भादवि में गिरफ्तार किया गया है । अभयुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तः-
1. ग्रीश कुमार पुत्र मान सिंह निवासी सराय नूरमहल थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.एसओ श्री संजुल पाण्डेय थानाध्यक्ष थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री सुनील चन्द थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 श्री विजय कुमार गौतम थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1486 दीपक बालियान थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 736 विकास कुमार थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।