फिरोजाबाद। संक्रमित रोगो की रोकथाम के लिये नगर निगम के द्वारा चलाये जा रहे अभियान का महापौर ने अधिकारियों संग निरीक्षण किया। निरीरक्षण के दौरान उन्हांेने वहा मौजूद अधिकारियों को वार्डाे में एंटी लार्वा का छिडकाव एवं उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये।
सुहागनगरी में संचारी रोग, वैक्टरिया जनित रोगों की प्रभावी रोकथाम के लिये नगर निगम के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शहर के वार्डाे में साफ-सफाई के साथ एंटी लार्वा, पाइरीथ्रम आदि का छिड़काव कराया जा रहा है। सोमवार को नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा कैला देवी मंदिर मार्ग, हनुमानगढ, तीस फुटा रोड, नगला मिर्जा छोटा, दुर्गानगर में सफाई अभियान चलाकर मैलाथियान, ब्लीचिंग पाउडर, एंटी लार्वा, पाइरीथ्रम आदि का छिडकाव कराया गया। जिसका महापौर नूतन राठौर द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां मौजूद जौनल सैनेटरी आॅफीसर दलवीर सिंह को शहर मंें नियमित रूप से फाॅगिग कराये जाने, पाइरीथ्रम आदि दवाओं का छिडकाव कराये जाने के साथ ही शहर में कही भी जलभराव ना होने देने के निर्देश दिये। इस दौरान अवर अभियंता निर्माण विभोर कुमार, सफाई निरीक्षक प्रकाश सिंह, पार्षद हरिओम वर्मा आदि मौजूद रहे।