फिरोजाबाद। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मथुरा नगर स्थित कोरी समाज की धर्मशाला मंे मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले एक महान समाज सुधारक थे। उन्होंने नारी शिक्षा एवं विधवा विवाह के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। समाज के हित में उन्होंने एवं उनकी धर्मपत्नी सावित्री फुले ने आजीवन संतान पैदा नहीं करने का व्रत लिया और उसका पालन किया। महानगर अध्यक्ष राम बहादुर शंखवार ने कहां कि हमें ज्योतिबा फुले के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे पूर्व गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य वक्ता भगवानदास शंखवार ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष महेश चंद कठेरिया, महामंत्री हरी बाबू दिवाकर, पार्षद मनोज शंखवार, जय किशन शंखवार, जगदीश प्रसाद, कबीरदास आदि उपस्थित रहे।