नगला गडरिया के पास चौकी कठफोरी थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
-संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 11-04-22 को समय 07.31 बजे पीआरवी संख्या 0665 अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी तभी पीआरवी पर ईवेन्ट संख्या P11042202080 प्राप्त हुई कि धर्मेन्द्र सिंह जी ने बताया कि एक नील गाय कुएं में गिर गयी है ।
उक्त सूचना पर पीआऱवी के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि एक नील गाय 40 फीट गहरे कुएं में गिर गयी है, अभी जिंदा है । पीआरवी तथा फायर सर्विस कर्मचारियों द्वारा सूझबूझ से कार्यवाही करते हुए 40 फीट गहरे कुएं से नील गाय को रस्सा डालकर बाहर निकाल लिया । पीआरवी व फायर सर्विस कर्मचारियों की मदद से नील गाय की जान बचायी जा सकी ।
पीआरवी 0665 पर कार्यरत अधि0/कर्म0-
1- आ0 1413 निरंजन कुशवाह मो0नं0 -8218155676
2- मु0आ0चा0 751 हरगोविन्द मो0नं0 -8273188735
About Author
Post Views: 203