फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर 13 अप्रैल को लगाया जा रहा है। सीबी गेस्ट हाउस में सुबह 11 बजे से लगने वाले शिविर में नेत्र रोगियों की निःशुल्क जांच की जाएगी। अघ्यक्षा अनु बंसल ने कहा है कि कैंप में मोतियाबिंद की जांच एवं आपरेशन के साथ में मुफ्त दवा एवं चश्मा वितरण भी किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्षा अनु बंसल नेे दी है।
About Author
Post Views: 274