फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस ने चोरी के वाहन काटने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके पांच साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के पास से वाहनों के इंजन व अन्य सामान बरामद किया।
एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए बताया कि सीओ सिटी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ नगला बरी चैराहा स्थित आफाक कबाड़े वाले के अहाते में छापा मारा। पुलिस को वहां कटी हुई ईको कार के इंजन व अन्य सामान मिला। पुलिस को देख वहां मौजूद लोग भागने लगे। पुलिसकर्मियो ने घेराबंदी कर सारिक को पकड़ लिया। वह नगला बरी थाना रामगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है। मौके से शोयब निवासी शीतल खाँ राही नगर, आदिल निवासी 60 फुटा फैरी मैरिज होम के पीछे वाली गली, समीर निवासी नई बस्ती सरदारों वाली गली थाना दक्षिण, आसिफ निवासी बाईपास नगला बरी थाना रामगढ़ व नदीम कबाड़िया भाग जाने में सफल हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया वाहन चोरी के मामले में आफाक निवासी नगला बरी बाईपास सर्विस रोड थाना रामगढ का नाम भी प्रकाश में आया है। जो वर्तमान में जिला कारागार में बंद है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh