उ प्र सरकार द्वारा संचालित परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन में आज हुए तीन समझौते

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद आशीष तिवारी एवम एस पी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र के निर्देशन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन में कराए गए आज तीन समझौते कुल बुलाये गए दोनों पक्ष 47 उपस्थित हुए 5 एक पक्ष उपस्थित हुए 17 समझौते हुए तीन
काउंसलर पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया कि हर जोड़े को एकसाथ बैठाकर उनमें सामंजस्य बैठाने की कोसिस की जाती है रिश्ते कानून से नही गुंजाइस से चलते है दोनों पक्षों को धैर्य धारण कराकर पुनः रिश्तों की दुनिया मे लाया जाता है पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल कनोजिया ने भी कई पक्षों को समझा कर समझौतों में मदद की नवल किशोर उपाध्याय राहुल जैन प्रदीप शर्मा नम्रता संजय त्रिपाठी मानिक चंद्र सक्सेना सहित परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी प्रियंका श्रीवास्तव अंकिता सिंह कल्पना सिंह आदि लोग मौजूद रहे

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh