फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केला देवी सेंटर पर चैतन्य देवियों कर झाँकी सजाई गई।
सेंटर संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि मां दुर्गा के सभी रूप में छिपी आत्मिक और सूक्ष्म दिव्य शक्तियां दुगुर्णो को दूर करने का प्रतीक है। जिसने अपने क्रोध, लोभ, मोह तथा अहंकार रूपी महिसासुर का वध किया उसी की पूजा आज दुर्गा के रूप में की जाती है। इसलिए आज हम सभी को ज्ञान की प्राप्ति कर बुराइयों को छोड़ देना चाहिए। माथुर वैशय इंटरनेशनल महिला तुलसी क्लव की अध्यक्षा आशा राकेश गुप्ता ने माँ दुर्गा के नौ रूपों की जीवन्त प्रस्तुति अत्यन्त सराहनीय बताया। उन्होंने सामाजिक जागृति के कार्यों के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान विधायक डा. मुकेश वर्मा, अनिल अग्रवाल, जीके अग्रवाल, डा. उमाशंकर गुप्ता, चंद्रप्रकाश शर्मा, जी.के. शर्मा, शंकरगुप्ता, रवि शर्मा, धीरेंद्र पल राठौर आदि रहे।