फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें यूकेजी से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
शुक्रवार को किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दीक्षांत समारोह में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शमां बांध दिया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने सभी बच्चों को मेडल पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुखवीर कौर एवं वंदना झा ने किया। प्रशासक डा. मयंक भटनागर ने बच्चों को सुभाशीष देते हुए सभी अध्यापकों की प्रशंसा की। सीईओ विख्यात भटनागर एवं दीपाली भटनागर ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जयश्री शर्मा एवं सभी अध्यापकों का सहयोग रहा।