थाना उत्तर पुलिस भिन्न-2 अभियोगों में वाँछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में वाँछित अभियुक्तों की तलाश में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न अभियोगों में वाँछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका विवरण निम्नवत है ।
1- मु0अ0सं0 560/2021 धारा 386/307/147/148/149/504/506 भादवि में वांछित अभियुक्त गौतम शंखवार पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद निवासी भगवान नगर गली न0 04 थाना उत्तर फिरोजाबाद को उ0नि0 संजय प्रताप शाही थाना उत्तर मय हमराह पुलिस बल द्वारा झील की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है ।
2- अश्वनी वर्मा पुत्र ओसपाल वर्मा निवासी टापाखुर्द थाना उत्तर फिरोजाबाद उम्र करीब 40 वर्ष सम्बन्धितमु0अ0सं0 591/18 धारा 302/34/302/120B भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद को उ0नि0 कौशलेन्द्र कुमार थाना उत्तर मय हमराह पुलिस बल के साथ दि0- 08.04.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर मसकन पर दबिश देकर हिरासत पुलिस लिया गया ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त गौतम शंखवार-
1. मु0अ0सं0 301/2017 धारा 323/353/504 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 324/2017 धारा 147/148/149/307/323 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 560/2021 धारा 3386/307/147/148/149/506/504 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार दुबे थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 संजय प्रताप शाही चौकी प्रभारी विभव नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री कौशलेन्द्र कुमार चौ0प्र0 कोटला रोड़, थाना उत्तर, फिरोजाबाद ।
4. एचसीपी जितेन्द्रपाल राजौरिया, थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. का0 368 जयदेव थाना उत्तर फिरोजाबाद ।