◼️ फिरोजाबाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।
◼️ अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुल्डोजर ।
◼️ राष्ट्रीय राजमार्ग की 2 करोड़ की भूमि को कराया कब्जा मुक्त ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जनपद में अवैध अतिक्रमणों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सिरसागंज एवं एसड़ीएम सिरसागंज की संयुक्त कार्यवाही से थाना सिरसागंज क्षेत्रान्तर्गत सुजान सिंह निवासी ग्राम भावली ने राष्टीय राजमार्ग-02 की लगभग ढाई बीघा जमीन(कीमत करीब 02 करोड़ रुपये) पर तारबन्दी एवं पक्का निर्माण कर लिया था, जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर एसडीएम सिरसागंज द्वारा नोटिस जारी करने के पश्चात आज दिनाँक 07-04-2022 को सिरसागंज पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए उक्त भूमि पर बने अवैध निर्माण को बुल्डोजर द्वारा ध्वस्त कराकर कब्जा मुक्त कराया गया साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारीगणों से वार्ता कर खाली जमीन पर राष्ट्रीय राजमार्ग का बोर्ड़ लगवाते हुए कब्जा मुक्त जमीन को उन्हें सुपुर्द किया गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh