आशा आईटीआई कॉलेज में 44 छात्र-छात्राओं को वितरण किए टेबलेट।

सरकार द्वारा दिए गए टैबलेट का सदुपयोग कर मनचाहंे कैरियर को कर सकते है हाशिल-एसडीएम सदर

प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजनान्तर्गत जनपद के शैक्षिक संस्थानों में पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण कराए जा रहें है, इसके लिए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के नेतृत्व में जिला स्तर पर समिति बनाई गई है, जिसकी देखरेख में अलग-अलग शैक्षिक संस्थानों में अपनी उपस्थिति में टैबलेट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न कराए जा रहें है। टैबलेट वितरण की श्रृंखला में आज शुक्रवार को शहर के आशा आई0टी0आई0 हिमाऊॅपुर के 44 छात्र-छात्राओं को उप जिला अधिकारी तहसील सदर मनोज कुमार, नायव तहसीलदार रवि सोनकर, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर एवं संस्था प्रमुख पवन चक्रवर्ती द्वारा संयुक्त रुप से सभी छात्र-छात्राओं को 44 टेबलेट वितरण किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी तहसील सदर मनोज कुमार द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण करते हुए भारत के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा देखा गया डिजिटल भारत का सपना साकार करने हेतु सभी छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रमुख पवन चक्रवर्ती ने बताया कि आप सभी जानते हैं कि शिक्षा का क्या महत्व है और केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए बहुत प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र को विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में निःशुल्क टैबलेट वितरण योजना नाम से एक योजना शुरू की गई है। योजना के तहत पात्र लाभार्थी को राज्य सरकार द्वारा मुफ्त टैबलेट वितरित किए जा रहें है। योजना के बारें में उन्होने विस्तार से बताया कि मेधावी छात्रों और छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मुफ्त टेबलेट वितरण योजना शुरू की गई है। राज्य सरकार उन लोगों को मुफ्त टैबलेट वितरित कर रही है जो पहले से ही अपनी पात्रता के अनुसार पंजीकृत किए गए है। योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य में तकनीकी शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना है। उ0प्र0सरकार द्वारा मुफ्त टैबलेट योजना के तहत, राज्य भर में पॉलिटेक्निक और आईटीआई करने वाले छात्रों को भी टैबलेट दिए जा रहें है। उन्होने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप योजना 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी असलम भोला द्वारा किया गया। इस अवसर पर बहादुर सिंह चक, कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रतीक कुमार, मोहम्मद सोहेल एवं सभी छात्र एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh