फिरोजाबाद। सुहाग नगरी में बिजली की समस्याओं को लेकर करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान टीम के साथ विद्युत विभाग के एक्सईएन नगर अरविंद पांडे से मिले। जिसमें शहर की बिजली की समस्याओं को लेकर अवगत कराया।
करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि बिजली की सबसे गंभीर समस्या रसूलपुर फीडर में हो रही है। जिस समय पानी आने का समय होता है, उसी समय बिजली चली जाती है। जिसकी वजह से रोजेदार व्रत रखने वाले व आम जनता को खासी परेशानी उठानी पड़ती है। पीने का पानी, नहाने व घरेलू काम के लिए बहुत दिक्कत हो रही है। दिन में भी बिजली का कोई भरोसा नहीं होता है की कब आती है कब जाती है। तुरंत ही एक्सईएन अरविंद पांडे ने एसडीओ व जेई को आदेशित किया कि बिजली को लेकर आम जनता को किसी भी तरह की दिक्कत ना आए। इस दौरान एसडीओ उदय वीर सिंह, एसडीओ निजामुद्दीन, अब्दुल हसीब खान, तारिक फारुकी आदि मौजूद रहे।