फिरोजाबाद। भारतीय खेल प्राधिकरण युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खेलों इण्डिया सेन्टर योजनान्तर्गत जनपद हेतु एथलेटिक्स खेल का निर्धारण किया गया है। उक्त के क्रम में खेल निदेशालय स्तर से दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में खेलो इंडिया सेंटर संचालित किये जाने हेतु मानदेय के आधार पर एथलेटिक्स खेल से संबंधित प्रशिक्षक को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु चयनित किया जाना है। यह जानकारी देते हुये जिला क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने बताया कि चयनित प्रशिक्षक को अधिकतम रू. 25000 रू. प्रतिमाह दिया जाएगा। खेलो इंडिया सेंटर संचालित किये जाने को मानदेय के आधार पर एथलेटिक्स खेल से संबंधित उन्हीं प्रशिक्षक का चयन किया जाएगा, जो राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के पूर्व खिलाड़ी हो तथा गत चैम्पियन खिलाड़ी को वरीयता प्रदान की जाएगी। यहां राष्ट्रीय स्तर से आशय प्रदेश की टीम की ओर से राष्ट्रीय सीनियर चैंपियशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से है। उन्होने बताया कि उक्त चयन में देश के किसी भी प्रदेश का खिलाड़ी भाग ले सकते है, जो मानक के अनुरूप हो। यहां यह भी अवगत कराना है कि आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होने खिलाड़ियों से अपेक्षा की है कि एथलेटिक्स खेल के खेलांे इंडिया सेंटर संचालनार्थ इच्छुक खिलाड़ी किसी भी कार्यदिवस में छह से 20 अप्रैल तक दाउ दयाल स्टेडियम से फार्म प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र भरे जाने की अन्तिम तिथि 20 अप्रैल होगी। नियत तिथि 20 अप्रैल की सांय पांच बजे के बाद किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। खिलाड़ी को अपने शैक्षिक एवं खेल संबंधी प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा जो स्व प्रमाणित किया हो। अपूर्ण आवेदन पत्र किसी भी दशा में स्वीकार नहीं होगें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh