फिरोजाबाद। महापौर ने संचारी रोग अन्य वैक्टरियाजनित रोगों, संक्रमित रोगो की प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण हेतु एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डो में सफाई व्यवस्था एवं दवा छिड़काव हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में गुरूवार को महापौर नूतन राठौर ने सुहाग नगर, हिमायुपुर, काबेरीकुंज, ब्राह्मण चैराहा, सीएल जैन कॉलेज तक चलाये जा रहे सफाई अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जौनल सैनेटरी ऑफीसर दलवीर सिंह को समस्त गलियों में मैलाथियान, ब्लीचिंग पाउडर व एंटीलार्वा का छिडकाव एवं उच्चस्तरीय सफाई कार्य हेतु निर्देशित किया। जल महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत को खाली पड़े प्लॉटों में भरे हुए पानी को तत्काल निकलवाने तथा मुख्य अभियंता निर्माण संजय चैहान कोे वार्डोे में टूटी पडी नालियों की मरम्मत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे कही भी खाली प्लॉट व अन्य स्थानो ंपर जलभराव आदि होने की स्थिति उत्पन्न न हो पाए। निरीक्षण के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार, श्रीप्रकाश सिंह, पार्षद अशोक राठौर, सतीष राठौर आदि मौजूद रहे।