फिरोजाबाद। जन शिक्षण संस्थान द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र दबरई में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसमें विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कस्तूरबा गांधी की प्रधानाचार्या अरशद परवीन, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक सुमित शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर संस्था निदेशक सुमित शर्मा ने कहा कि डब्लू एचओ द्वारा सम्पूर्ण विश्व में सात अप्रैल 1950 करे विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य पोलियों, मलेरिया, ट्यूबरकिलोसिस कुष्ठ रोग जैसी घातक बीमारियों से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करना हैं। एडीशनल सीएमओ डा. अशोक कुमार ने कहा कि रोजाना स्नान करना चाहिए। जिससे किसी भी प्रकार के बेक्टिरिया हमारे शरीर में न रह पाए और दैनिक आहार में रोजाना हरी सब्जी का प्रयोग करना चाहिए। जिससे हमारा शरीर स्वस्थ्य बना रहे। प्रधानाचार्या अरशद परवीन ने कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रवेन्द्र सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापित सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रिया ने किया। इस अवसर पर दिव्या सिंह, मोहम्मद मुस्तफा, स्वीटी, संजू आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh