फिरोजाबाद। दुर्गा जयंती समिति द्वारा हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ माॅ दुर्गा की जयंती नौ अप्रैल दिन शनिवार को राधा कृष्ण मंदिर से निकाली जायेगी। जिसमें मां दुर्गा की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र होगी।
दुर्गा जयंती संयोजक अजय मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि माॅ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा नौै अप्रैल दिन शनिवार को राधा कृष्ण मंदिर ने सांय छह बजे निकाली जायेगी। जिसमे आधा दर्जन झांकियों के अलावा काली अखाड़ा, ऊॅट, घोड़ा आदि रहेगे। शोभायात्रा का शुभारम्भ समाजसेवी व शिक्षाविद्व मयंक भटनागर माॅ दुर्गा की आरती उताकर एवं हरी झंडी दिखाकर करेंगे। मुख्य रथ पर अष्टभुजी माॅ दुर्गा एवं दूसरे रथ पर माॅ केला देवी मंदिर का भव्य दरबार के दर्शन होंगे। वार्ता में रवि कुमार अग्रवाल, सुनील कुमार बंसल, प्रदीप कौशिक, रवीन्द्र तिवारी, रोहित अग्रवाल, कैलाश उपाध्याय, मदनलाल वर्मा, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, ओमप्रकाश वाष्र्णेय, राजेन्द्र मित्तल, गर्भित मित्तल, हरीनरायन गुप्ता, मनोज गप्ता आलोक मित्तल आदि मौजूद रहे।