फिरोजाबाद थाना लाइन पार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
घर मे घुस कर डकैती डालने वाले 4 अभियुक्तों को पुलिस के किया घेराबंदी कर गिरफ्तार
दूसरी घटना के फिराक में थे बदमाश ,पुलिस ने घेराबंदी कर नए बांस के पास किया गिरफ्तार
शकुंतला देवी के यहाँ पड़ी थी 2 माह पूर्व डकैती
भतीजे ने ही डाली अपने दोस्तों के संग मिलकर डकैती
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से डकैती में शामिल 2 तमंचे सहित लूट का सामान सहित 2 मोटरसाइकिल भी की बरामद
थाना लाइन पार के मेहताब नगर का था पूरा मामला
सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया ने किया मामले का खुलासा।
About Author
Post Views: 236