फिरोजाबाद। जिला व महानगर द्वारा भाजपा कार्यालय पर पार्टी का ध्वजारोहरण कर स्थापना दिवस मनाया गया। इससे पूर्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में स्थापना दिवस पर जनसंघ कालीन नेताओ को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पूर्व जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह, जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि कार्यकर्ताओ के त्याग एवं बलिदान से आज भाजपा विश्व की सबसे बङी पार्टी बन गई है। हमे इसे और आगे ले जाना है। जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर राष्ट्र सेवा के भाव से माइक्रो डोनेशन अभियान के साथ जुड़कर संगठन की मजबूती में अपने योगदान नमो एप के माध्यम से डोनेशन देकर किया। इस अवसर पर विधायक मनीष असीजा, महापौरनूतन राठौर, नानक चंद्र अग्रवाल, दीपक चैधरी, राजीव गुप्ता, अविनाश सिंह भोले, अवधेश पाठक, राधेश्याम यादव, केशव सिंह फौजी, कन्हैया लाल गुप्ता, सुनील शर्मा, संजय परमार, संजय चक, दुष्यंत सिंह जादौन, जगन सेठ, रामबाबू झा, भगवान सिंह झा, श्रीनिवास शर्मा, रामनरेश कटारा, स्वेता पोरवाल, नीलम दिवाकर, केके शर्मा, सतीश चंद्र गोला, अंकित तिवारी, डा. एसपी लहरी, गोपाल कृष्ण सिंह, शिवम शर्मा, दीपक राठौर, प्रमोद पाल बघेल, रविकांत शंखवार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh