फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर पुलिस और नगर निगम टीम ने सर्विस रोड पर चल रहे अवैध वाहन स्टैंड पर कार्यवाही की ,इस दौरान दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान कटे ओर सीज किये गये ,
वीओ /बुधबार की दोपहर थाना उत्तर क्षेत्र के प्राइबेट ट्रामा सेंटर परिसर में उस बक्त हड़कम्प मच गया ,जब थाना उत्तर पुलिस ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम टीम ने सर्विस रोड पर अवैध पार्किंग पर कार्यवाही का चावुक चलाया ,पुलिस ने इस दौरान करीव दो दर्जन 2 पहिया ओर चार पहिया वाहन एम्बुलेश वाहनों के चालान कटे ओर सीज किये गए ,बताया जाता है पिछले काफी समय से सर्विस रोड अबैध वाहन पार्किंग चल रही थी जिसकी बजह जाम की स्थिति से दो चार होना पड़ रहा था ,इस यह भी बताया है पुलिस और नगर निगम का अभियान लगातार जारी रहेगा ,
About Author
Post Views: 413