श्रीमान अपर पुलिस पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा, द्वारा जनपद फिरोजाबाद का वार्षिक निरीक्षण 👇
आज दिनांक 05-04-2022 को श्री राजीव कृष्ण, अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन आगरा द्वारा जनपद फिरोजाबाद का वार्षिक निरीक्षण किया गया । श्री आशीष तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद, श्री अखिलेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री मुकेश चन्द्र मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, फिरोजाबाद उपस्थित रहे । सर्वप्रथम परेड की सलामी लेने के उपरान्त प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षीगण की ड्रिल का निरीक्षण किया गया । परेड पुलिस में अनुशासन के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी प्रेरित करता है तथा नेतृत्व क्षमता को निखारने में भी अहम भूमिका निभाता है ।
निरीक्षण के इसी क्रम में क्रमशः हर्बल ग्रीन वाटिका के उद्घघाटन के पश्चात रूद्राक्ष के वृक्ष को लगाकर पर्यवारण को बचाने के संकल्प का संदेश दिया गया, पुस्तकालय / वाचनालय में बच्चों के लिए विभिन्न विषयों पर उपयोगी पुस्तकें उपलब्ध कराने कि निर्देश दिए गए । आवासीय परिसर में पुलिसकर्मियों के परिवारीजनों से उनकी सुख-सुविधाओं के बारे में पूछा गया, परिवारीजनों द्वा बतायी गयी पानी की समस्या के शीघ्र निराकरण का आश्वासन देते हुए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
पुलिस लाइन के निरीक्षण में एम0टी शाखा, क्वार्टर गार्द, जिम, बैरक, मैस, कैन्टीन आदि का भी निरीक्षण किया गया ।
पुलिस कार्यालय के निरीक्षण में विभिन्न शाखाओं क्रमशः हैड क्लर्क शाखा में सीबीआर के शीघ्र निस्तारण हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाए जाने हेतु निर्देश दिए गए । आँकिक शाखा में लम्बित चिकित्सा प्रतिपूर्ती व आय में आयी कमी की ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा अपराध शाखा में लम्बित विवेचना के निस्तारण एं विवेचना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया । साइबर क्राइम शाखा की कार्यप्रणाली को देखा कार्यरत कर्मियों द्वारा आगरा जोन कार्यालय द्वारा आयोजित वर्कशॉप से साइबर क्राइम के अनावरण में सुविधा होंने तथा उनकी साइबर ज्ञान में वृद्धि होंना बताया ।
परिवार परामर्श केन्द्र के काउंसलर्स से वार्ता कर पारिवारिक विवादों के निस्तारण में उनके सहयोग का धन्यवाद तथा निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए । महिला सहायता प्रकोष्ठ को मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के सम्बन्ध में मिशन शक्ति के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए ।
क्षेत्राधिकारी / थानाध्यक्षों से गोष्ठी के दौरान मुख्यरूप से महिला सम्बन्धी अपराधों का त्वरित निस्तारण कराए जाने तथा अपराध नियंत्रण तथा थाने पर प्राप्त होंने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रतिदिन सुबह थाना प्रभारी द्वारा जाँचकर्ता अधिकीर से घटना की जानकारी कर शिकायकर्ता से फोन द्वारा उसकी संतुष्टि जानने कि लिए निर्देशित किया गया तथा ऑपरेशन पहचान में व्यवहारिक संसोधन हेतु सुझाव भी माँगे गए एवं ऑपरेशन पहचान के अपराध अनावरण में योगदान के बारे में बताया गया था आम-जनमानस की समस्याओं के निराकरण तथा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देश दिए गए । क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह महिला सम्बन्धी अपराधों की पूर्ण जानकारी रखें ।
सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की समस्याऐं सुनी गयी तथा महिला पुलिसकर्मियों के लिए महिला शौचालय की व्यवस्था हेतु प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया ।
जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से भेंट की गयी उनके द्वारा दिए गए सुझावों को प्राथमिकताओं पर संज्ञान लेने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद को निर्देशित किया गया । पुलिस पेंशनर बोर्ड के पदाधिकारियों एवं पेंशन कर्मियों से भेंट कर उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया ।
साथ ही महोदय द्वारा निरीक्षण के क्रम में थाना मक्खनपुर एवं थाना पचोखरा का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।