वार्ड नंबर 26 तिलक नगर में सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के सामने वाली गली में नगर निगम द्वारा विगत 3 माह पूर्व रोड बनने का उद्घाटन नियर नूतन राठौर की उपस्थिति में हुआ था लेकिन ठेकेदार ने अब तक काम पूरा नहीं किया अब जब काम कर रहा है तो मानक से हटकर काम कर रहा है साइड की नालियों में इतनी लगाइए तथा जो रोड की ऊंचाई 80 एमएम की है उस पर भी कार्य नहीं कर रहा ना ही पुल पुलिया तोड़कर बना रहा है जब पुलिया ही नहीं टूटेगी तो पुलिया के नीचे से सफाई कैसे होगी इसकी शिकायत नगर आयुक्त फिरोजाबाद व मेयर नूतन राठौर को की है
विकास पालीवाल जिला मीडिया संपर्क प्रमुख भाजपा फिरोजाबाद
About Author
Post Views: 221