महिला सशक्तिकरण की दिशा में सतर्क 24 एन्टी रोमियो टीम जनपद फिरोजाबाद ।
आज दिनाँक 05-04-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में नवरात्रि व रमजान त्योहारों पर चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका/महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगणों सहित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी मय पुलिस बल एवं एन्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए भीडभाड वाले स्थानों, बाजारों, प्रमुख मार्गों व मुख्य चौराहों पर पैदल गश्त किया जा रहा है एवं संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों/ वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की जा रही है । इसी क्रम में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा कॉलेज / कोचिंग सेन्टर / मन्दिर/ बाजारों में छात्राओं / महिलाओं से बातचीत कर उन्हें महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, आपातकालीन सेवा डायल-112 व सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सावधानीपूर्वक उपयोग करने हेतु जागरुक किया जा रहा है । साथ ही आमजनमानस से संवाद स्थापित करते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की जा रही है । जनपद फिरोजाबाद पुलिस शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है ।