फिरोजाबाद। कांच नगरी में नवरात्र के तीसरे दिन देवी दर्शन को मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा देखा गया। घर-घर में मां तृतीय चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना भक्तिभाव से की गई। वहीं देवी मंदिर माता रानी के जयकारों से गूंजते रहे। नेजा चढ़ाने को भी लोगों की भीड़ पहुंची।
सोमवार को नगर के प्रमुख राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर मंगला दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। तड़के से ही भक्तों के कदम कैला देवी मंदिर की तरफ बढ़ चले। देखते ही देखते मंदिर के बाहर सैकड़ों भक्त जुट गए। मंदिर के पट खुलते ही भक्तों की भीड़ भवन में प्रवेश कर गई। जहां पर सभी भक्तों ने मंदिर में विराजमान मां कैला देवी के श्रद्धा पूर्वक दर्शन किए। इधर सुबह होने पर महिलाएं और लड़कियां पूजा की थाली सजा कर मंदिर पहुंची। उन्होंने माता रानी की पूजा अर्चना भक्तिभाव से करते हुए मनौती मांगी। वहीं पथवारी माता मंदिर, दुर्गा मंदिर कोटला रोड, चैरासी घंटा मंदिर सहित विभिन्न देवी मंदिरों पर माता रानी की पूजा-अर्चना करने को भक्तों का तांता लगा रहा। महिलाओं लड़कियों ने श्रद्धाभाव से देवी की पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी।
साथ ही तीसरे दिन सोमवार को वैष्णो देवी धाम उसायनी व कैलादेवी मंदिर पर माता रानी के दर्शन को सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग गई। श्रद्धालु देवी के दर्शन कर मनोती मांगते रहे। दूरदराज ग्रामीण अंचल से अनेक भक्तों ने वैष्णो देवी धाम व कैलादेवी मंदिर पर गाजे-बाजे के साथ पहुंच नेजा चढ़ाए। देवी की भेंट पर महिलाएं नृत्य मग्न हो गईं। वहीं बच्चों और युवाओं के कदम भी थिरकते रहे। मंदिर परिसर मातारानी के जयकारों से गूंजता रहा।