फिरोजाबाद। श्रीखाटू श्याम परिवार मंडल द्वारा रविवार को एक श्याम संकीर्तन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन टाइगर ग्लास कंपाउण्ड पेमेश्वर गेट पर आयोजित किया गया। जिसमें भक्तों ने बाबा श्याम के सुंदर-सुंदर भजनों को सुना। इस दौरान बाबा श्याम की होली आकर्षण का केंद्र रही।
सर्वप्रथम मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा बाबा श्याम के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। तदोपरांत भजन गायको द्वारा सुंदर-सुंदर बाबा श्याम के भजन एवं माता की भेंटों से सभी भक्तों को आनंदित किया गया। इसके पश्चात मंडल के नवीन पदाधिकारियों का श्याम पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया। बाबा श्याम की होली आकर्षण का केंद्र रही। जिसमें सभी भक्तों द्वारा फूलों की होली खेली गई। मधुर भजनों पर भक्तों ने झूमकर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाई। कार्यक्रम में मंडल से जुड़े नवीन सदस्यों का बाबा श्याम का निशान चित्र देकर एवं श्याम पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया। श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट फिरोजाबाद के कोषाध्यक्ष गोपाल उपाध्याय ने बाबा श्याम के भव्य मंदिर निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान श्रीखाटू श्याम परिवार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष विवेक गुप्ता, सचिव आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप बंसल, मीडिया प्रभारी शिवम भटेजा, आनंद अग्रवाल, भूपेंद्र शर्मा, संजय दत्त बंसल डालर, धीरज अग्रवाल, आशीष नागर, रूपेश शर्मा, मुकुल वर्मा, अनिमेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh