फिरोजाबाद। लोक नागरिक कल्याण समिति द्वारा नाले ढाको जागरूकता अभियान सर्कुलर रोड, मोहल्ला दुली, भट्टी वाली गली, मोहम्मदपुर में चलाया गया। साथ ही वंडर वल्र्ड स्कूल में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
शिक्षाविद मयंक भटनागर ने कहा कि नगर निगम को नाले, नालियां ढकवाने के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था पर भी ध्यान देना चाहिए। शिक्षाविद अनुपम शर्मा ने कहा कि मच्छर और मच्छर जनित बीमारियों से जनता परेशान है। इसलिए हम सबको मिलकर नाले ढाको जागरूकता अभियान को सफल बनाना है। इस मौके पर वंडर वल्र्ड स्कूल की प्रधानाचार्य गिन्नी मित्तल तथा समाजसेवी सुरेंद्र वर्धन ने भी अपने विचार रखे। सत्येंद्र जैन सौली ने कहा कि नाले नालियों की सफाई करने के तौर-तरीकों को आधुनिक बनाया जा सकता है। जैसे नाले, नालियों को ढक कर जगह-जगह उनमें जालिया लगाकर मोटा कचरा और पतला कचरा एकत्रित करने के चेंबर बनाए जा सकते है।ं उन चेंबर की सफाई कंप्रेसर टैंकर जिनका इस्तेमाल लेट्रिन के टैंक साफ करने के लिए किया जा रहा है। उससे हो सकती है इसके अतिरिक्त ढके हुए नाले नालियों के लिए तमाम तरीके की मशीनें मार्केट में उपलब्ध है। उनसे नाले नालियों की साफ-सफाई की जा सकती है। इस दौरान सुमतेस जैन, राकेश कुमार गौतम, मुकेश जैन मुकी, सिमरन, जूली शर्मा, अंशिका, पिंकी, आशिमा, हैप्पी, रोहित, देवेश आदि लोगों ने नगर निगम से नाले ढकवाने की मांग की है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh