फिरोजाबाद। भीषण गर्मी को देखते हुए प्योर वाटर पॉइंट व हैल्थगार्ड आरओ सिस्टम कंपनी के डायरेक्टर धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने हिमायुुंपूर चैराहे पर एक शुद्ध जल की प्याऊ लगवाई गई। जिसका शुभारंभ पूजा ग्लास ऑफ इंडस्ट्रीज के युवा उद्योगपति आशीष बंसल द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद अशोक राठौर, डा. स्वामीचरन, भाजपा नेता मनीष राठौर, रोताश बाबू, रत्नेश कुमार, नीटू, रंजीत कुमार, लक्की चक, अवनीश कुमार यादव, करमचंद यादव आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 284