महिला थाना प्रभारी श्रीमती हेमलता सिंह की सूझबूझ ने 06 परिवारों में पति पत्नी के मध्य चल रहे पारिवारिक विवाद को खत्म कर कराया समझौता । सभी परिवारों द्वारा महिला थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया गया ।

आज दिनांक 04-04-2022 को महिला थाना प्रभारी श्रीमती हेमलता सिंह द्वारा 03 जोडों के आपसी पारिवारिक विवादों को खत्म कर पति पत्नी के मध्य कराया सुलहनामा ।

1- मौनू सविता पुत्र बलवीर सिंह निवासी मौहल्ला गाँधीनगर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद व श्रीमती कंचन देवी पुत्री कमलेश सविता निवासी मौहल्ला मित्राना थाना भोगाँव जनपद मैनपुरी के मध्य आपसी विवाद को खत्म कर सुलहनामा कराया गया ।

2- दिनेश कुमार पुत्र निहाल सिंह निवाली रेल मण्डी थाना जसवन्त नगर जनपद इटावा व श्रीमती विनीता देवी पुत्री राजवीर सिंह निवासी न्यू कुंज नगर सहजलपुर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद के मध्य सुलहनामा कराया गया ।

3- अजय कुमार पुत्र भोजराज निवासी नगला पानसहाय थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद व श्रीमती रेखा देवी पुत्री फूल सिंह निवासी मढियन थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद के मध्य चल रहे आपसी विवाद को खत्म कर सुलहनामा कराया गया ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh