फिरोजाबाद/04 अप्रैल/सू0वि0

6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को स्कूली फ्री शिक्षा पाना उनका मौलिक अधिकार है, वहीं बच्चों को स्कूल में नामांकन कराना व स्कूल भेजना उनके अभिभावकों का मौलिक कर्तव्य है- जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार

बी आर सी दबरई पर स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारम्भ, कार्यक्रम में डीएम, सीडीओ व सांसद प्रतिनिधि हुए शामिल।

बी0आर0सी0 दबरई पर स्कूल चलो अभियान-2022 का शुभारम्भ सोमवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ व सांसद प्रतिनिधि ललित मोहन जादौन की उपस्थिति में हुआ। जिलाधिकारी ने अभियान के अंतर्गत समस्त बच्चों को स्कूल भिजवाने के साथ परिषदीय विद्यालयों को और बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अध्यापकों को संकल्पित होने को कहा। उन्होंने पहली से आठवीं तक के बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में एक है, इसलिए बीएसए यह सुनिश्चित कराएं कि जिले में कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहंे। गांव में रहने वाले लोगों के अलावा कामगारों के बच्चों को भी अभियान से जोड़ते हुए स्कूल भिजवाने का संकल्प लें। शिक्षा से ही सबके जीवन में सकारात्मक बदलाव सम्भव है, लिहाजा अभिभावक भी अपने बच्चों को जरूर विद्यालय भेजें। उन्होने कहा कि प्रधानाध्यापक प्रतिदिन समीक्षा करें कि कौन बालक नियमित नहीं आ रहें हैं, उनके अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चांे को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने परिषदीय विद्यालयों की बेहतरी के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास को विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण के लिए समाज के सभी तबके के लोगों का शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कायाकल्प अभियान के जरिए सभी व्यवस्था सुदृढ़ हुई हैं। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जनपद में विद्यालयों के विकास की सराहना करते हुए नई शिक्षा नीति के मुख्य पहलू पर प्रकाश डाला एवं उससे बच्चों के शुरुआती वर्षों में उनके भविष्य में आने वाले बदलाव के सम्बंध में भी विस्तार में जानकारी दी। उन्होंने सभी को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि राष्ट्र समाज एवं उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु शिक्षा अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से नही छूटे। इस उद्देश्य से हम सभी को मिलकर नई दिशा में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि यह जन-जन का अभियान है, जिसके माध्यम से शिक्षा को हर घर तक पहुंचाना हमारा मूल कर्तव्य है।
कार्यक्रम के दौरान बीएसए अंजली अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा श्रावस्ती से स्कूल चलों अभियान का शुभारम्भ किया गया जिसका सजीव प्रसारण जनपद के सभी 1865 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गंाधी विद्यालय में सजीव प्रसारण बच्चों को व उनके अभिभावकों को दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि ललित मोहन जादौन, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, कम्पोजिट विद्यालय प्रधानाध्यापिका हेमलता एवं सम्बन्धित खण्ड शिक्षाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh