शिकोहाबाद । नगर के जसलाई रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा हिंद नववर्ष को धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. आर.सी गुप्ता प्राचार्य पालीवाल डिग्री कालेज, मुख्य अतिथि मनीष भारद्धाज महंत बालाजी मंदिर, मुख्य वक्ता धर्मेन्द्र विभाग प्रचारक ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर धर्मेन्द्र ने कहा कि आज से 2079 साल पहले विक्रम संवत् का प्रारम्भ न्याय प्रिय राजा विक्रमादित्य ने किया था। इसी दिन से नवरात्रे प्रारम्भ व झूले लाल जयंती होते है। और हमारे देवी-देवता व महापुरुषों की जयंती मनाई जाती है। विश्व के सबसे बड़े संघटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना सन 1925 मे प्रथम सरसंघचालक केशव वलराम हेडगेवार ने की थी। इसी दिन उनका जन्म दिन भी मनाया जाता है। सन 1940 मे सरसंघचालक का दायित्व गुरुजी माधवराव सदाशिव गोलवलकर ने सभाला था। बालाजी महंत ने कहा सनातन धर्म मे परोपकार को ही सर्वश्रेष्ठ धर्म बताया व विद्या को जीवन का सवसे बडा शस्त्र बताया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से नगर प्रचारक शेखर, नगर कार्यवाह अनिल, राजनरायन, निशान्त, अशोक कुमार, महेन्द्र, शुशील, सुकेश, मोहन लाल, सुधीर नीरू, हरिकेश, श्याम, गगन, कपिल सहित सेकडो की संख्या मे सभी कार्यकर्ता गणवेष मे उपस्थित रहे।