फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् ब्रज प्रांत के आह्वान पर नगर की समस्त दसों शाखाओं द्वारा भारतीय नववर्ष के शुभ अवसर पर नवसंवत्सर कार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर नगर के प्रमुख चैराहों पर किया गया।
भाविप की शाखाओं द्वारा शहर के विभिन्न चैराहों पर केसरिया ध्वज लहराकर, ढोल नगाड़े बजाकर, राहगीरों को चंदन तिलक लगाकर, शीतल पेयजल, शर्बत एवं मिष्ठान वितरण करके नववर्ष का स्वागत किया और सनातन धर्म का व्यापक प्रचार-प्रसार किया। सभी नगर वासियों को नवसंवत्सर की शुभकामनाएं प्रेषित की। ब्रजप्रांत के महासचिव राहुल गर्ग, उपाध्यक्ष हरीश सुनेजा, कार्यक्रम संयोजक पुष्पेन्द्र कुमार गोयल, अतुल गर्ग, अतिरिक्त वित्त सचिव शैलेश अग्रवाल, गोविंद प्रसाद मित्तल ने एक टीम के रूप में शाखाओं द्वारा राधा कृष्ण मंदिर सदर बाजार से अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर शाखा के पदाधिकारियों को भगवा साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन गांधी पार्क चैराहा स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवव्रत पांडे, कृष्णमुरारी लाल अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, कृष्ण कुमार कनक, सचिन अग्रवाल, मनोज मित्तल जेपी, अमित गुप्ता, अमित मित्तल, पीयूष, संजय अग्रवाल, ब्रजेश गुप्ता, ऋचा जिंदल, डॉ ध्रवकांत सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh