फिरोजाबाद। नन्हे मुन्हे बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कोमल फाउंडेशन द्वारा इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुंबई और आरबीएल बैंक के सहयोग से रविवार को टापा खुर्द में नारायण बाल गुरुकुल, ओझा नगर में सृष्टि बाल गुरुकुल, शांति नगर आसफाबाद में बलवीर बाल गुरुकुल, इंदिरा नगर में कशिश बाल गुरुकुल और शिकोहाबाद के नगला किला में अर्पित बाल गुरुकुल संचालित किए गए हैं। इन बाल गुरुकुलों में नन्हे-मुन्हे जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जाएगी।
बाल गुरुकुलों का शुभारंभ कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं राज्य युवा पुरस्कार विजेता उत्तर प्रदेश सरकार अश्वनी कुमार राजौरिया, कोमल फाउंडेशन के संरक्षक जुगल गुप्ता, समाज सेविका अनुपम शर्मा व सौरभ लहरी द्वारा फीता काटकर किया गया। बाल गुरुकुलों के सभी नौनिहालों को नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी मनीष चैधरी एवं कोमल फाउंडेशन के संरक्षक जुगल गुप्ता के विशेष सहयोग से पाठ्य सामग्री, बिस्किट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में युवा कवि विष्णु उपाध्याय, ज्योति श्रीवास्तव, सुमन राठौर, रिया राठौर, अंजलि राठौर, कुमारी काजल, ज्ञान सिंह, मोहम्मद जुबैर, अयान खान, रामकुमार, सपना शर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh