हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी नववर्ष मनाते हुये।
हिन्दू जागरण मंच ने नव वर्ष पर चंदन टीका लगाकर दी शुभकामनायें
फिरोजाबाद। हिंदू जागरण मंच चंद्र नगर द्वारा विभव नगर गेट पर नव वर्ष पर सभी सनातनियो का मस्तिक चंदन का टीका कर नव वर्ष के आगमन की शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रंजीत सिंह महानगर अध्यक्ष ने कहा चैत्र भारतीय कैलेंडर के अनुसार नववर्ष का आगाज एक जनवरी से नहीं बल्कि चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवसंवत्सर आरंभ होता है जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अक्सर मार्च-अप्रैल माह में आता है। हिंदू नववर्ष यानी संवत 2079 इस वर्ष 2 अप्रैल यानी शनिवार से शुरू होने जा रहा है। शास्त्रों में कुल 60 संवत्सर बताए गए हैं। मान्यता है कि नए वर्ष के प्रथम दिन के स्वामी को उस वर्ष का स्वामी मानते हैं। दो अप्रैल को शनिवार का दिन है इसलिए इस वर्ष के देवता शनि महाराज हैं। महानगर उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया इसके साथ ही नवसंवत्सर का निवास कुम्हार का घर व समय का वाहन अश्व होगा। भारतीय हिंदू कैलेंडर की गणना सूर्य और चंद्रमा के अनुसार होती है। दुनिया के तमाम कैलेंडर किसी न किसी रूप में भारतीय हिंदू कैलेंडर का ही अनुसरण करते हैं। भारतीय पंचांग और काल निर्धारण का आधार विक्रम संवत ही हैं। जिसकी शुरुआत मध्य प्रदेश की उज्जैन नगरी से हुई। यह हिंदू कैलेन्डर राजा विक्रमादित्य के शासन काल में जारी हुआ था तभी इसे विक्रम संवत के नाम से भी जाना जाता है। विक्रमादित्य की जीत के बाद जब उनका राज्यारोहण हुआ तब उन्होंने अपनी प्रजा के तमाम ऋणों को माफ करने की घोषणा करने के साथ ही भारतीय कैलेंडर को जारी किया इसे विक्रम संवत नाम दिया गया।इस कार्यक्रम में मौजूद रहे महानगर उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा नंदू पंडित,सुमित सागर, सूरज पंडित,मोहन अग्रवाल,ब्रजेश वर्मा,संजय शर्मा,प्रवीण वर्मा,राजा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh