WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

गिरफ्तार किये गये चारों कुख्यात अभियुक्त।
ई-रिक्शा लूट घटनाओं को करने वाले चार कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार
एसएसपी आशीष तिवारी ने पुलिस लाइन में वार्ता कर किया खुलासा
बताया-बुक कर कोल्ड ड्रिक में नशीला पदार्थ मिला चालक कर देते थे बेहोश
फिरोजाबाद। एसओजी, सर्विलाँस टीम व थाना रामगढ पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही से गैंग बनाकर गरीब लोगों द्वारा चलाये जाने वाले ई-रिक्शा चालकों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ई रिक्शा लूटध् चोरी करने वाले चार कुख्यात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से छह ई-रिक्शा, एक ऑटो व आठ मोबाइल बरामद किये गये।
इस संबंध में पुलिस लाइन में खुलासा करते हुये एसएसपी आशीष तिवारी ने मीडिया को बताया कि एसओजी, सर्विलान्स टीम तथा थाना रामगढ पुलिस टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि जहरखुरानी कर ई-रिक्शा चोरी करने वाले व चोरी के ई-रिक्शा की खरीद फरोख्त करने वाले गैंग के सदस्य चोरी किये ई-रिक्शा की अब्बू हरैरा महिला डिग्री कालेज के पास खाली पडे मैदान में थाना रामगढ क्षेत्र मे खरीद फरोख्त कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये एसओजी, सर्विलान्स टीम तथा थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा जहरखुरानी कर ई-रिक्शा चोरी करने वाले गैंग के सदस्यो को चोरी किये ई-रिक्शा की खरीद फरोख्त करते हुये चार अभियुक्तगण साबिर पुत्र सुदामा निवासी डेरां बजारा त्रिलोकपुर थाना नारखी, रज्जाक उर्फ सज्जाक पुत्र चुन्ना निवासी डेरा बंजारा त्रिलोकपुर थाना नारखी, सलमान पुत्र इन्तजार निवासी मौहल्ला रुकनपुरा थाना शिकोहाबाद, मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद मुकीम अशरफगंज रोड मुकीम होटल थाना रसूलपुर को अब्बू हरैरा महिला डिग्री कालेज के पास खाली पडे मैदान में थाना रामगढ से चोरी के ई-रिक्शा की खरीद फरोख्त करते हुये गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई। मौके से एक अभियुक्त शिवान पुत्र खलील निवासी रुकनपुरा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद भागने मे सफल रहा।

About Author

Join us Our Social Media