WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

डीएम-एसएसपी ने किया परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण परीक्षा केंद्रों पर और अधिक सख्ती बढाने के दिए निर्देश,
प्रश्न पत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 24 घण्टें रहेगा पुलिस बल तैनात

फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को जनपद में नकलविहीन व सुचितापूर्ण एवं निर्भिग्न सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी विद्यालयों में बनाए गए स्ट्रांग रूम जहां परीक्षा प्रश्न पत्र डबल लॉक अलमारियांे में सुरक्षित रखे गए है, का निरंतर कर रहें है निरीक्षण। उन्होने कल शुक्रवार को जनपद के 8 परीक्षा केंद्रों डीएवी इण्टर कॉलेज, राजेश्वरी देवी निहाल सिंह चैहान इं0 कालेज नवादा मक्खनपुर, वीडीएम इण्टर कॉलेज शिकोहाबाद, कारगिल अमर शहीद इं0कालेज मक्खनपुर, नारायण इं0कालेज, पाली इं0 कालेज शिकोहाबाद, वीर सावरकर इं0 कालेज व पीडी जैन इं0कालेज फिरोजाबाद का निरीक्षण किया। इसी श्रंृखला में आज शनिवार को जिलाधिकारी व एसएसपी ने जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर व प्रधानाचार्य अशोक अनुरागी के साथ शहर के 7 परीक्षा कंेद्र दाऊ दयाल, किड्स कॉर्नर, महात्मा गांधी विद्यालय इं0 कॉलेज, एस आर के इं0 कॉलेज इस्लामियां इं0कॉलेज, जे0वी0इं0 कॉलेज अलीनगर कैंजरा व कमला देवी इं0 कॉलेज आसफाबाद का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने डबल लॉक में रखे गये परीक्षा प्रशन पत्र के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को देखा। उन्होने स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरांे को देखा। उन्होने कहा कि सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कालेज में जाकर कन्ट्रोल रूम को भी देखा कि सी.सी.टी.वी. कैमरे क्रियाशील हैं या नहीं जो समस्त कक्ष के कैमरे क्रियाशील पाए गए। उन्होंने निर्देश दिये कि सी.सी.टी.वी. कैमरे हमेशा क्रियाशील रहने चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर यह पाया गया कि सी.सी.टी.वी. कैमरे क्रियाशील नहीं हैं तो सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर ही प्रशन पत्र खोले जाऐं। परीक्षा से पहले गेट पर सभी परीक्षार्थिंयों की सघन तलाशी लेते हुए उनके प्रवेश पत्र पर लगे फोटो को उनसे अवश्य मिलान करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर और सख्ती बढाने के निर्देश दिए परीक्षा केंद्रों में बडी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप नकलविहिन सूचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न करायी जाएगी, नकलचियों पर पैनी नजर रखी जाए, कोई भी परीक्षार्थी अगर नकल करते हुए पाया जाए तो उस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media