फिरोजाबाद-उप्र सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का जिले में आगमन हुआ, हैलीपेड पर उतरने के दौरान ही भाजपा के प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया, इसके बाद वह कलेक्ट्रेट परिसर की तरफ गये, जहां उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। वहीं इसके उपरांत प्रदर्शनी स्थल पहुंचे, जहां उनके द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा
संचारी रोग नियंत्रण संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जहां से जिला भाजपा कार्यालय पर पहुंच कार्यकर्ताओं से संवाद किया, पुनः कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां पर जिले के सांसद डा. चंद्रसैन जादौन, सदर विधायक मनीष असीजा के साथ संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डीएम सूर्यपाल गंगवार की मौजूदगी में संबोधित करते हुये कहा कि मेडिकल काॅलेज में अगर दो बजे के बाद भी कोई मरीज आता है तो उसे भी देखना चिकित्सक की जिम्मेदारी है वह यहां कोई आदेश करने नहीं बल्कि सबका सहयोग करने आये हैं। ताकि पिछले कोरोना काल में जो दिक्कतें आयीं वह न आ सके, न ही कोरोना जैसी बीमारी किसी को छू सके। इस दौरान डीएम सूर्यपाल गंगवार, सीडीओ चर्चित गौड़ सहित कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुये कहा कि उप्र में संचारी रोग नियंण अभियान का शुभारंभ किया गया है, फिरोजाबाद में भी इस अभियान की शुरूआत उनके द्वारा की गई है। पिछले वर्ष फिरोजाबाद जनपद में बडी संख्या में लोग बीमार हुये थे सरकार ने फिरोजाबाद जनपद को लेकर तय किया है कि यहां पर किसी स्तर की कोई लापरवाही, कोताही न बरती जाये, जैसे जलभराव न होने पाये, लगातार छिड़काव, फाॅगिंग चलती रहे। हर स्तर पर हम लोगों ने तैयारी कर ली गई है। फिरोजाबाद जनपद व सिद्धार्थ नगर को इसलिए चुना गया है क्योंकि पहले यहां अधिक संख्या में मरीज बीमार हुये थे। फिरोजाबाद जिले में डाक्टरों की काफी कमी है इसको लेकर आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य महकमे में किसी मरीज को निराश नहीं होना पडेगा, जो भी अस्पताल आयेगा उसे समुचित इलाज मिलेगा। अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन के संबंध में जो भी आवेदन आयेगा उनके पास वह निस्तारित करेंगे।