श्री राज राजेश्वरी मां कैला देवी मंदिर पर मंगला दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़
फ़िरोज़ाबाद-आज सुबह रामलीला प्रांगण के सामने स्थित विख्यात श्री राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर मंगला दर्शन को सैकड़ो की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, सभी ने दर्शन कर मनोतिया मांगी।
बताते चलें आज नवरात्र का पहला दिन है आज के दिन माँ शैलपुत्री की पूजा अर्चना होती है, इसी क्रम में प्रमुख श्री राज राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर आज तड़के मंगला दर्शन को सैकड़ो भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, काफी देर तक इंतजार करते भक्तों का रेला जैसे ही मंदिर के पट खुले आगे बढ़ा, फ़िर मां के दर्शन कर मनिकमान मांगते हुए आगे बढ़े।
About Author
Post Views: 631