एसएसपी ने किया। 24 एन्टीरोमियों पुलिस टीमों का गठन
मन्दिरों, विद्यालयों, कॉलेजों, कोचिंग सेन्टरों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों/ बाजारों के आसपास एक विशेष महिला जागरुकता एवं सुरक्षा अभियान चलाया
एसएसपी खुद पहुँचे कैला देवी मंदिर,वहां वेवजह नजर आए युवाओं को दी सख्त चेतावनी
फ़िरोज़ाबाद-आज एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण के पर्यवेक्षण व समस्त क्षेत्राधिकारीगणों के नेतृत्व में 24 एन्टीरोमियों पुलिस टीमों का गठन कर नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मन्दिरों, विद्यालयों, कॉलेजों, कोचिंग सेन्टरों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों/ बाजारों के आसपास एक विशेष महिला जागरुकता एवं सुरक्षा अभियान चलाकर छात्राओं एवं बालिकाओं को शासन द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, डायल-112, एवं मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के सम्बन्ध में जानकारी दी गई साथ ही स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग सेन्टरों के पास बेवजह खड़े युवकों/ शौहदों को एन्टीरोमियों पुलिस टीम द्वारा चेतावनी देते हुए सख्त हिदायत दी गई। वहीँ एसएसपी आशीष तिवारी ने एसपी सिटी संग कैला देवी मंदिर पहुँच भक्तों से बात की और बिना वजह घूम रहे युवकों को लेकर सख्त निर्देश दिए, छात्राओ को जागरुक किया।