मा0 उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक जी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया गया। उन्होंने संचारी रोग के रोकथाम सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की कलेक्ट्रेट परिसर में लगी प्रदर्शनी का फीता काटकर अवलोकन कर सराहा और कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से जनता को ज्ञान प्राप्त होगा। मा0 उप मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण के सम्बंध में बैठक आहूत की गई। उन्होंने नगर आयुक्त एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कहीं भी किसी भी स्तर पर जलभराव नहीं होना चाहिए, प्रत्येक गांव में सफाई कर्मी तैनात रहें और प्रतिदिन नालियों आदि की सफाई पूर्ण रूप से कराई जाए और शहर में पूरी कर्तव्यता से वर्षा ऋतु से पहले नाले-नालियों की पूर्णतः सफाई का कार्य सम्पन्न कराया जाए और फॉगिंग मशीनों के द्वारा छिड़काव प्रतिदिन कराया जाए, जिससे मच्छरों के लार्वा उत्पन्न नही हो।
उन्होने बताया कि मच्छरों के लार्वा से डेंगू मलेरिया आदि बीमारियां जन्म लेती हैं, इसके लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने गांव की सफाई हेतु निर्देश दिए कि गांव के पानी का ढलान सीधे तालाब में जाना चाहिए, जिससे गांव का पानी सड़कों पर नहीं पानी फैलें एवं गंदगी की समस्या उत्पन्न नही हो। उन्होने कहा कि आंगनवाड़ी, आशाओं आदि कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए, जिससे वह घर-घर जाकर सर्वे करें कि खुले बर्तनों में पानी तो नही भरा है, यदि पानी भरा है तो उसे खाली अवश्य कराए और उन्होने यह भी कहा कि खाली प्लॉटों में भरा पानी तत्काल प्रभाव से साफ कराया जाए जिससे गंदगी नहीं रहे और मच्छर पैदा नहीं हो। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की इमरजेंसी वार्डांे में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोई भी मरीज बीमार नही रहंे उनका उपचार तत्काल कराया जाए। दवाइयों की उपलब्धता हर समय रहनी चाहिए किसी भी मरीज को बाहर से दवाऐं नहीं खरीदनी पढ़ें। उन्होंने यह भी कहा कि जन प्रतिनिधियों की मदद से बेहतर कार्य कराएं। उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में सासंद डा0 चंद्रसैन जादौन ने बताया कि संचारी रोग का मतलब जल भराव का कारण है। उन्होने कहा कि यदि खुले बर्तनों में पानी भरा होगा तो मच्छर के लार्वा उत्पन्न होंगे और बीमारियां पैदा होंगी। महापौर नूतन राठौर ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण के लिए हम पूरी तरह प्रयासरत है, पूरे शहर को सुविधाऐं मुहैया कराई जा रही है। बडे-छोटे नालों की सफाई निरंतर कराई जा रही है और प्रतिदिन दो-दो प्लाटों की सफाई का कार्य कराया जा रहा है तथा सभी वार्डों में फोगिंग मशीनों से एण्टीलार्वा का छिडकाव कराया जा रहा है। विधायक सदर मनीष असीजा ने बैठक में बताया कि खाली प्लॉटांे से कूड़ा प्रत्येक दशा में उठाया जाए, नालों व नालियों में मिट्टी के तेल का छिड़काव अवश्य रूप से कराया जाए, जिससे मच्छरों का प्रकोप नही बडे़ तथा मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा और भावनाओं के अनुरूप कार्य किया जाए। बैठक में नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण के तहत माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है, जिसमें कर्मचारियों की डयूटी रोस्टरवायज लगा दी गयी है, और डोर टू डोर अभियान को शुरू कर दिया गया है। प्रतिदिन फोगिंग मशीन से छिडकाव कराया जा रहा है। नई आबादी के क्षेत्रों में पम्पिंग मशीनों से भरे हुए पानी को खाली कराया जा रहा है, टूटी नालियां, रोड व सड़क आदि का कार्य कराया गया है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा दिनेेश कुमार प्रेमी ने संचारी रोग नियंत्रण के बारें में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग व अन्य विभागों के समन्वय से संचारी रोग पर नियंत्रण किया जा रहा है और जन सामान्य को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नही करना पडे़गा। उन्होने बताया कि सम्बन्धित विभागों द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कराया जाएगा, जिससे मच्छरों का प्रकोप उत्पन्न नही हो। उन्होंने कहा कि गांवों में साफ-सफाई रखे जाने के साथ-साथ जल जमाव नही होने दिया जाएगा और सतत् एंटीलार्वा व फागिंग आदि का कार्य कराया जाएगा। बैठक के दौरान विधायक टूण्डला प्रेमपाल धनगर, जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्या संगीता अनेजा, डिप्टी कलेक्टर डा0 बुशरा बानो आदि जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहंे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh