फिरोजाबाद। अखिल भारतीय देववाणी परिषद एवं संस्कृत भारती परिवार द्वारा नवसंवत्सर के अवसर पर 108 कुण्डीय रामयज्ञ एवं अष्टोत्तरशत मानस महायज्ञ का आयोजन 2 से 11 अप्रैल तक रामलीला प्रांगण में किया जायेगा। यह कार्यक्रम छबीलेलाल गोस्वामी पीठाधीश्वर श्यामा श्याम आश्रम मथुरा के सानिध्य में सम्पन्न होगा।
कार्यक्रम संयोजक डा. देवेन्द्र शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि दो अप्रैल से 108 कुण्डीय रामयज्ञ एवं अष्टोत्तरशत मानस महायज्ञ का आयोजन रामलीला प्रांगण में किया गया है। जिसमें साध्वी ऋतम्भरा, राजेन्द्रदास देवाचार्य, विजय कौशल वृंदावन, डा. राम कमल वेदांती वाराणसी, रमेश भाई ओझा पोरवंदर गुजरात, सुधांशु महाराज दिल्ली आदि पधारेंगे। वहीं कार्यक्रम में धर्मेन्द्र भारत विभाग प्रचारक, राम सुदर्शन मिश्र, डा. श्रवण कुमार, डा. तुलसी देवी, डा. अजीत जैन, ओमप्रकाश बंसल, डा. जगदीश शर्मा, मनीष असीज विधायक सदर, डा. दिलीप यादव एमएलसी आदि मौजूद रहेंगे। वार्ता के दौरान डा. प्रभास्कर राय, शीलमणी शर्मा, डा. एबी चैबे आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh