जादूगर देव ने लोगों को किया अचंभित
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से नव संवत्सर मेले का आयोजन राज राजेश्वरी मां केला देवी भवन के सामने स्थित रामलीला मैदान में विविध रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ।
मेले का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र भारत ने किया। सर्वप्रथम मेले में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर जगह-जगह खाने की स्टाल और बच्चों के झूलने के लिए झूले आदि आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ हरीश रौतेला व मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा रहे। कार्यक्रम संचालन आचार्य संजीव तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मेला प्रभारी ब्रजेश, मेला कमेटी अध्यक्ष मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मंत्री विनोद सिंह, अभिषेक, रामकुमार, गौरव, रामलीला कमेटी के सचिव आरपी सिंह, विनय विद्यार्थी, ललित मोहन सक्सैना, संदीप, रंजीत, कपिल, सौरभ, अनुराग, राजेश, राजीव, अंकित, मनोज, नानक चंद्र वासवानी, ब्रजेश, कृष्नमोहन, अंशुमान शुक्ला आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh