फिरोजाबाद। नवरात्रि व रमजान दोनो ही त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शंति कमेटी की बैठक डीएम-एसएसपी अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जनपद के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि दोनों समुदाय के त्यौहार एक साथ पढ़ रहे। इससे पूर्व भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर जनपद के सभी लोगों ने अपनी समझदारी एवं भाईचारे से त्यौहारों को मनाया है। उन्होने सभी संभ्रांत नागरिक गणों से अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम करते हुए लोगों के बीच प्रेम व अमन का पैगाम देने का अवाह्न किया। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने उपस्थित जनों को दोनों त्यौहारों की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ आसामाजिक तत्वों से निपटने के लिए तैयार है। किसी भी अप्रिय स्थिति से पूरी सख्ती के साथ निपटा जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, नगर मजिस्ट्रट मनोज सागर, एसपी सिटी, एसपी ग्र्रामीण अखिलेश नारायण, डिप्टी कलेक्टर डा बुशरा बानो, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, उप नगर आयुक्त संतोष यादव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh