आगामी दिवसों से नव रात्रि व रमजान त्योहारों के प्रारम्भ होने पर जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं दोनों ही त्यौहारों को सादगी एवं भाईचारे के साथ मनाए जाने हेतु जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि दोनों समुदाय के त्यौहार एक साथ पढ़ रहे इससे पूर्व भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर जनपद के सभी लोगों ने अपनी समझदारी एवं भाईचारे से त्यौहारों को मनाया है। उन्होने सभी संभ्रांत नागरिक गणों से अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम करते हुए लोगों के बीच प्रेम व अमन का पैगाम देने का अवाह्न किया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बैठक में आए हुए मुस्लिम समाज के धर्मगुरूओं व देवी मंदिरांे के संचालकों एवं शहर के दोनो समुदाय के प्रबुद्धजनों से एक-एक कर इन त्यौहारों के दौरान शहर में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को जाना, जिस पर बताया गया कि शहर में कुछ स्थानांें पर जल भराव व गन्दगी, गढढेयुक्त सड़कें, विद्युत, पानी आपूर्ति आदि समस्याऐं रहती हैं। उठाई गई समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एक-एक समस्या का समाधान देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रातः काल में किसी भी स्थिति में बिजली की कटौती नही होनी चाहिए, स्ट्रीट लाइटें खराब है तो उन्हे दो दिन में सही कर लिया जाए और जिन चौराहों व प्रमख स्थानों पर लाइटंे नही है वहां पर लाइटें लगवा दी जाऐं। उन्होने बताया कि नव रात्रि व रमजान के दौरान पानी की आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी तथा अभियान चलाकर साफ-सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था की जाएगी। किसी भी क्षेत्र में पानी न पहुचने की स्थिति में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई दी जाएगी। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए गए कि वह अभियान चलाकर जर्जर तारों को सही कराए एवं त्यौहारांे के दौरान विद्युत की निर्बाध आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होने नगर मजिस्ट्रेट, सभी उप जिलाधिकारी, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को एक-एक कर उनके क्षेत्रांे की तैयारियों को जाना और उन्हे निर्देश दिए कि विगत वर्षांे से कोरोना के कारण त्यौहारांे को हर्षाेंल्लास से नही मना पाए थे इस बार कोरोना के प्रभाव को कम होते देख इस बार ज्यादा उत्साह के साथ त्यौहार मनाने की सम्भावनाऐं है, जिसको ध्यान में रखकर सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जाऐं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने उपस्थित जनों को दोनों त्यौहारों की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ आसामाजिक तत्वों से निपटने के लिए तैयार है, किसी भी अप्रिय स्थिति से पूरी सख्ती के साथ निपटा जाएगा।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, नगर मजिस्ट्रट मनोज सागर, एस पी सिटी, एस पी ग्र्रामीण अखिलेश नारायण, डिप्टी कलेक्टर डा बुशरा बानो, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, उप नगर आयुक्त संतोष यादव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत आदि गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार वरिष्ठ अधिकारियों के सम्मुख प्रस्तुत किए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh