वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 13 वाँछित अपराधियों पर किया इनाम घोषित ।

👉🏻 वाँछित 07 अपराधियों पर 15-15 हजार रूपये एवं वाँछित 06 अपराधियों पर 10-10 हजार रूपये का इनाम किया घोषित ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत आज दिनांक 01-04-2022 को कुल 13 वाँछित अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है जिसका विवरण निम्नलिखित है—– 👇👇👇

👉🏻 15-15 हजार के वाँछित इनामियाँ अपराधीगणः- 👇

थाना एकाः-
1-राजकुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासी भदाना थाना एका जनपद फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 210/21 धारा 323,325,302,506 भादवि थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
2-अंकुल पुत्र प्रदीप कुमार निवासी भदाना थाना एका जनपद फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 210/21 धारा 323,325,302,506 भादवि थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।

थाना सिरसागंजः-
1-अमन यादव उर्फ बब्बन पुत्र अशोक कुमार निवासी नगला महाराम थाना नगला खंगर फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 404/21 धारा 307 भादवि पु0मु0 थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
2-राजीव यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी चन्द्रहंस की मढैय्या थाना नगला खंगर फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 372/21 धारा 302,115,120बी भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3-साबिर पुत्र अनीश उर्फ कल्लू निवासी मियां बाजार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 200/21 धारा 392 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
4-योगेश यादव पुत्र मानसिंह निवासी सजैती थाना जसराना फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 372/21 धारा 302,115,120बी थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।

थाना टूण्डलाः-
1-बापू पादरी पुत्र पगार सिंह निवासी खैंजरा चक थाना धरनावदा जिला गुना मध्यप्रदेश सम्बन्धित मु0अ0सं0 350/19 धारा 457,380 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

👉🏻 10-10 हजार के वाँछित इनामियाँ अपराधीगणः- 👇

👉🏻 थाना सिरसागंज
1-अमन उर्फ मोनू पुत्र नेत्रपाल निवासी जहांगीरपुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 472/21 धारा 364,302,201,120बी भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2-गुंजन पुत्र पुरूषोत्तम निवासी कुतकुपुर थाना नसीरपुर फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 472/21 धारा 364,302,201,120बी भादवि थाना सिरसांगंज जनपद फिरोजाबाद ।
3-श्यामबिहारी पुत्र अनवर सिंह निवासी जहाँगीरपुर थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 472/21 धारा 364,302,201,120बी भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
4-राहुल पुत्र राकेश निवासी जहांगीरपुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 472/21 धारा 364,302,201,120बी भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
5-रोहित पुत्र श्यामबिहारी निवासी जहांगीरपुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 472/21 धारा 364,302,201,120बी भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
6-बालकराम पुत्र रामरतन निवासी निवासी जहांगीरपुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद सम्बन्धित मु0अ0सं0 472/21 धारा 364,302,201,120बी भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।

अगर आपको इन कुल 13 अपराधियों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो कृपया हमारे सोशल मीडिया सेल एसएसपी कैम्प कार्यालय के सीयूजी नम्बर 7839859141 पर सूचित करने का कष्ट करें । आपकी पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh