थाना टूण्डला पुलिस द्वारा यू0पी0 बोर्ड की इण्टर मीडिएट की परीक्षा के दौरान दूसरे की बजाय परीक्षा देते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल परीक्षा कराये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निर्देशन में दिनांक 30.03.2022 को थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा दौराने भृमण परीक्षा केन्द्र व चैकिंग जे0वी0 इण्टर कालेज अलीनगर कैंजरा राजा का ताल टूण्डला में यूपी बोर्ड की इण्डरमीडिएट की इंग्लिश की परीक्षा में परीक्षार्थी विशाल बाबू पुत्र श्री वीरभान सिंह निवासी कुर्री थाना लाईनपार जिला फिरोजाबाद के स्थान पर फर्जी तरीक से अभियुक्त मौनू पुत्र रुमाल सिंह निवासी कुर्री थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद को डा0 अरविन्द शर्मा स्टेटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा केन्द्र – जे0 वी0 इण्टर कालेज अलीनगर केंजरा फिरोजाबाद के द्वारा मय स्कूल स्टाफ व पुलिस के पकङकर हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 178/2022 धारा 419/420 भादवि 6/10 परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणः–
1. मौनू पुत्र रुमाल सिह निवासी कूर्री थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।

पंजीकृत अभियोगः-
1. अ0सं0 178/2022 धारा 419/420 भादवि व 6/10 परीक्षा अधि0 थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगणः-
1.प्र0नि0 श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2.है0का0 676 होशियार सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 401 लक्ष्मण सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 1072 पवन कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
5.हो0गा0 544 सोवरन सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh