आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल,डीजल,एलपीजी और पीएनजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद गांधी पार्क चौराहे पर गैस और तेल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में प्रदर्शन कर रही है।जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा मोदी सरकार ने भारत के नागरिकों के साथ धोखा और विश्वासघात और छल किया है। चुनावों में लोगों के वोट बटोरने के लिए लगभग 137 दिनों तक पेट्रोल,डीज़ल,गैस सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी के दामों को स्थिर रखा गया और अब पिछले लगभग 9 दिनों से लगातार इनकी कीमतों में इजाफा किया जा रहा है।डेली लगभग 80 पैसे की बढ़ोतरी तेल पर करके और गैस सिलेंडर पर ₹50 बढ़ाकर अब डीजल नौवें दिन लगभग ₹93 और पेट्रोल लगभग ₹101 हो चुका है।9 दिनों में लगभग पेट्रोल,डीजल पर 5 से ₹6 की वृद्धि हो चुकी है और यह सरकार जनता से निरंतर झूठ पर झूठ बोल रही है और इनकी जन विरोधियों के कारण जनता की कमर टूट चुकी है।यह जनता के साथ विश्वासघात है केंद्र सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए इस जनविरोधी कार्यो को अंजाम दे रही है।
जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया जब मई 2014 में भाजपा ने सत्ता संभाली तो पेट्रोल और डीजल पर उत्पादन शुल्क क्रमशः ₹9.20 पैसे प्रति लीटर और 3.46 रुपए प्रति लीटर था।पिछले 8 सालों में भाजपा सरकार ने एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल पर ₹18. 70 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर ₹18.34 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए यानी डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमशः 531% और 203% की बढ़ोतरी की है।जब कांग्रेस की यूपीए सरकार सत्ता में थी और कच्चे तेल की कीमत $108 प्रति बैरल पर थी उसके बावजूद उस समय पेट्रोल-डीजल क्रमशः ₹71.41 में और ₹55.49 पैसे प्रति लीटर जो आज दिल्ली में क्रमशः ₹101 प्रति लीटर और ₹92 प्रति लीटर है।
जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया मोदी सरकार ने अकेले पेट्रोल,डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 8 सालों में लगभग 26 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। 2 साल पहले लॉकडाउन के बाद पेट्रोल और डीजल पर कीमतों में बार-बार बढ़ोतरी और उत्पादन शुल्क से जबरन वसूली और मुनाफाखोरी कर सभी प्रकार के शोषण की सीमा को पार कर रही हैं,22 मार्च 2020 को 2 साल पहले पेट्रोल और डीजल की दरें कम से ₹69. 59 पैसे और ₹62.29 पैसे जिन्हें बढ़ाकर कल से ₹101 और ₹92 प्रति लीटर कर दी यानी 30 रुपए पेट्रोल पर और लगभग ₹30 डीजल पर प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
26 मई 2014 को जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली थी तब भारत की तेल कंपनियों को कच्चा तेल 108 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल मिल रहा था सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मोदी सरकार ने पिछले 3 सालों में कच्चे तेल का औसत मूल्य आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 60.6 अमेरिकी डॉलर जबकि साल 2011 से साल 2014 के बीच यूपीए सरकार के अंतिम 3 सालों में कच्चे तेल का औसत मूल 108 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल था।पैट्रोलियम प्लैनिंग एंड एनालिसिस सेल के आधिकारिक आंकड़ों से मोदी सरकार की यह लूट एवं लोगों को दी जाने वाली सब्सिडी का खत्म किया जाना साबित होता है। जिनके मुताबिक 2011-2012 के दौरान कांग्रेस की यूपीए सरकार ने पेट्रोल,डीजल और एलपीजी पर 142000 करोड़ की सब्सिडी दी यह राशि 2012- 2013 में 164387 करोड रुपए और 2013-2014 में 145000 करोड रुपए की।इसके विपरीत मौजूदा मोदी सरकार ने यह राशि 2016-2017 में घटाकर 27300 करोड़ रुपए 2017-18 में 28384 करोड रुपए 2018- 2019 में ₹45718 और 2019- 2020 में 26482 करोड रुपए कर दी 2020-2021 में हर तरह की सब्सिडी के तहत दी गई कुल रात घटाकर मात्र 11729 करोड रुपए कर दी गई।
घरेलू गैस सिलेंडर के मूल वर्ष 2014 में कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान ₹410 प्रति सिलेंडर से बढ़कर दिल्ली में लगभग ₹1000 और ज्यादातर शहरों में ₹1000 के पार कर गई हैं 8 सालों में मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर का मूल्य लगभग ₹600 बढ़ा दिया है।रसोई गैस के दाम सऊदी अरब के एलपीजी मूल्य के आधार पर तय किए जाते हैं यूपीए की सरकार ने एलपीजी का अंतरराष्ट्रीय मूल्य 2012-2013 और 2013-2014 में क्रमशः 885 और 880 अमेरिकी डॉलर था।जबकि आज केवल 769 अमेरिकी डॉलर प्रति मेट्रिक टन है। यही हाल पीएनजी और सीएनजी का भी है मई 2014 में दिल्ली में परिवारों को पीएनजी का उपभोक्ता मूल्य लगभग ₹25 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर था जो बढ़ाकर ₹36 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर कर दिया गया। मोदी सरकार ने पीएनजी में लगभग ₹ 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है।सीएनजी का मूल्य मार्च 2014 में 35 रुपए किलो ग्राम था जो अब ₹67 प्रति किलोग्राम से ₹79 प्रति किलोग्राम के बीच है।मोदी सरकार के पिछले 8 सालों में सीएनजी के दामों 88% की बढ़ोतरी हुई है। मोदी सरकार ने पिछले 8 सालों में ऑटो,टैक्सी,बस,कार में इस्तेमाल करने वालों से सीएनजी उपयोग के लिए लगभग 64207 करोड रुपए अतिरिक्त वसूले हैं।जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस लूट से जनता को मुक्ति दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी निरंतर जनता की लड़ाई सड़कों पर लड़ेगी।इसी के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा “महंगाई मुक्त भारत धरना एवं मार्च” आयोजित किया जा रहा है।जब तक केंद्र सरकार जनता को राहत पहुंचाने का कार्य नहीं करेगी और बढ़ी हुई कीमतें वापस नहीं करेगी और अपने पूंजीपति मित्रों को देने वाली लूट को बंद नहीं करेगी तब तक जनता के लिए कांग्रेस पार्टी इसी प्रकार से संघर्ष करती रहेगी। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पेट्रोल,डीजल और गैस के दाम कम करो की तख्ती लेकर जोरदार नारेबाजी कर रही थे। प्रदर्शन करने वालों में रामशंकर राजौरिया, प्रतीक चतुर्वेदी, सिद्धार्थ नागर, राजू शर्मा, सचिन यादव, रोहित यादव, विद्याराम राजौरिया, सलमान,रामकुमार रावत,प्रशांत अग्रवाल और अखिलेश शर्मा शामिल थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh