फिरोजाबाद। रेलवे स्टेशन के समीप जिस महिला की टेªन से कटकर मौत हुई थी। उसके पहचान परिजनों ने अस्पताल आकर सरिता के रूप में की है।
मृतक के परिजनोें ने बताया कि सरिता (30) पत्नी पप्पू की ससुराल थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव गदलपुरा में है। वह मंगलवार को थाना लाइनपार क्षेत्र के छारबाग स्थित अपने मायके आ रही थी तभी वह हादसे का शिकार हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
About Author
Post Views: 288