फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत एक पेड़ पर बुधवार को एक युवक का शव लटका मिला है। मृतक एक सड़क निर्माण प्राइवेट कम्पनी में जाॅव करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना नारखी क्षेत्र के बछगांव चैकी के समीप एक पेड़ पर बुधवार को ग्रामीणों ने जव एक लगभग 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया और उसकी पहचान कराने के प्रयास शुरू कर दिये। मृतक की पहचान नसीरपुर क्षेत्र के गांव नगला सीताराम रामलखन (40) पुत्र सत्यप्रकाश के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार मृतक एक सड़क निर्माण प्राइवेट कम्पनी में जाॅव करता था। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
About Author
Post Views: 306