फिरोजाबाद। एसओजी टीम व मक्खनपुर थाना पुलिस ने पुलिस मुठभेढ़ के दौरान दो बदमाशों को मंगलवार की रात्रि में गिरफ्तार किया है। एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर चालक को नशे में करने के बाद ई-रिक्सा लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
थानाध्यक्ष मक्खनपुर महेश सिंह व एसओजी प्रभारी अरूण सिंह पुलिस टीम के साथ मंगलवार की रात्रि क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्हें सूचना मिली कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ई रिक्शा लूट करने वाला गिरोह द्वारा सांति पुल के पास एक और ई रिक्शा को लूट लिया गया है। सूचना पर पुलिस टीमे मौके पर पहुंची और ई रिक्शा लूट कर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी व एक बदमाश को पीछा करते हुए पकड लिया गया तथा इनके दो अन्य साथी अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा हुई ई-रिक्सा, 2 तमंचा, 3 कारतूस बरामद किये है।
एएसपी ग्रामीण डाॅ अखिलेष नारायण ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनों अपने अन्य साथियों शाबिर पुत्र सुदामा, रज्जाक पुत्र चुन्ना निवासीगण डेरा बन्जारा त्रिलोकपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद, फरमान पुत्र नामालपुम निवासी आजादनगर फिरोजाबाद के सहित एक टैम्पो में बैठकर ई रिक्शा लूट के लिए निकलते हैं तथा दिलशाद मैडीकल स्टोर से नशे की गोलियां लेकर शहर के स्टैण्डों पर जाकर जो चालक सवारी के इन्तजार में खाली ई रिक्शा लेकर दिखाई देता है उसे बातचीत करके ई रिक्शा बुक करते हैं जिसमें हम पाँचो में एक दो आदमी बुक करके ले जाते हैं तथा साथ में हम पाचों लोग रहते थे। रास्ते में किसी न किसी बहाने टिर्री चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर पिला देते थे। जब वह बेहोश हो जाता था तो उसे सूनसान जगह पर फैंककर ई रिक्शा को लूट ले जाते थे। इस तरह से हमने करीब थाना रामगढ, लाइनपार, उत्तर, दक्षिण, नसीरपुर, मक्खनपुर, बसईमौहम्मदपुर में कई घटनाओं को अंजाम दिया था तथा ई रिक्शा को हम लोग शिवान पुत्र खलील, सलमान पुत्र इन्तजार निवासी रूकनपुर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद को फैजान, मौ. मुकीम के माध्यम से बिक्री करते थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh