फिरोजाबाद। उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थ क्षेत्र बटेश्वर में भगवान भोलेनाथ के मंदिर के ठीक सामने स्थित कोली समाज धर्मार्थ भवन का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। निर्माण कार्य एवं भवन की देखने के लिए नवीन भवन प्रबंध समिति का चुनाव प्रतापपुरा बाह के मूल निवासी मेवाराम की अध्यक्षता में बटेश्वर स्टेट धर्मशाला के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कोली कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार एवं विशिष्ट अतिथि जगदीश महावर नई दिल्ली उपस्थित रहे।
जिसमें सर्वसम्मति से मेवाराम को अध्यक्ष, भगवानदास शंखवार को प्रबंधक एवं महेश बाबू को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने बताया कि भगवान बटेश्वर नाथ के मंदिर के ठीक सामने स्थित कोरी समाज धर्मार्थ भवन का जीर्णोद्धार कर एक दिव्य भव्य भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसमें पूरे देश से समाज के प्रमुख लोगों से आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों की निधि प्राप्त करके भव्य इमारत खड़ी की जाएगी। इस अवसर पर समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित माहौर, जिला अध्यक्ष रामकिशोर शंखवार, महानगर अध्यक्ष विद्याराम शंखवार पार्षद, रविंद्र सिंह, डॉ वीरपाल सिंह शंखवार, चंद्रकांता शंखवार श्रमिक नेत्री राधा देवी शंखवार, खेमसिंह महौर, राजकुमार दिल्ली, राकेश कुमार जरार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh